
शहर के वार्ड संख्या 8 के लालबन्द टोली निवासी पंकज गोंड के मकान में रविवार के देर रात आग लगने से लाखों की संपति जलकर राख हो गई।अगलगी में घर मे रखा कपड़ा,अनाज,टीवी,बर्तन,मोबाइल,तीन हज़ार नगद एवं आवश्यक घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गए।पंकज के पत्नी सबिता देवी ने बताया कि वे अपने दोनों बच्चों के साथ फुस के बने छत के कमरे में सो रही रही थी।करीब 2 बजे उसे ज्यादा गर्मी का एहसास से जागी तो देखा कि मकान के फुस से बने छत में आग लगी है।वह शोर मचाते हुए अपने बच्चों को जगाया ओर बाहर निकली ।कमरे के बाहर ही उसके दो देवर चौकी पर सो रहे थे ।वो भी शोर सुनकर उठ गए।शोर सुनकर ग्रामीण जुटने लगे। तबतक आग की लपटें में पूरा मकान आ गया था।काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।तबतक लाखो की संपत्ति जलकर राख हो चुकी थी। बताया जाता है कि घर के स्वामी गुजरात मे मज़दूरी करते हैं।बेहद ही गरीब परिवार पर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा है।
सुबह में समाज सेवी शशि कुमार उर्फ भन्तु व गोविंद प्रसाद,विवेकानन्द ने पहुंच कर जायजा लिया।साथ ही शशि ने अपने निजी फंड से पांच हज़ार की मदद की।