
आज दिन शानिवार को नव ज्योति शिक्षा निकेतन में वार्षिक परीक्षा का पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन हुआ विद्यालय निर्देशक नीरज गुप्ता उर्फ महेश टंडन ने दीप प्रज्ज्वलित कर बच्चो एवं अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चो के उज्जवल भविष्य के निर्माण में शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ साथ माता-पिता एवं अभिभावकों का महत्वपूर्ण योगदन होता है और साथ ही यह भी कहा कि संसार मे जितने भी महान पुरुष हुए है उनके माता -पिता का संस्कार ही सफलता का कारण बना है।
बच्चो के उथान में उनका अपना अनुशासन ही जीवन का सम्बल बनता है।अतः बच्चे किसी भी कार्य को करने से पहले अनुशासन का पग पग पर ध्यान रखकर ही आगे बढ़े कहा गया है अनुशाशन की डोर
बंधे वे ,चढ़े शिखर पर ।
चिर दरिया की छाती वे चल पड़े लहर पर। अनुशासन ही रह जीवन का एक सहारा ,जिससे उनको मिलता रहा जल्द किनारा”
अतः यह पुरस्कार विद्यालय परिवार के साथ साथ उनके अभिभावकों के द्वारा प्रदान किया गया,जिससे समाज मे यह संदेश उत्पन्न हो कि मात्र विद्यालय में नाम लिखवा देने और भेजने से ही माता-पिता का कर्तव्य पूर्ण नही होता बल्कि अपने बच्चों के भविष्य को संवारने में निरंतर आपके प्रयास की आवस्यकता है इस समारोह में विद्यालय पृस्कृत किये गए बच्चे शुभम,नीतीश,मोहित,विवेक,सोनल ,भोला,कृष्ण,छोटू,स्मृति,खुशी,चंदन,बिक्रम,बबलू,नीरज,बजरंगी,शुअभ्म,खुशी,गौतम,सीता,वर्ष,अनन्य,सोनम,सूरज,सुदामा,संगीता सुनील,रीता,संजु,जितेंद्र,अनिल,मुन्ना खुशी,नीरज,गुड़िया,मोहन,एवम,सुनीलहै। इस मौके पर प्रधानाचार्य दीपक कुमार ,सहायक शिक्षक नवीन पांडे,संत पांडे महादेव प्रसाद,शम्भु,सौरभ प्रसाद,वेद प्रकाश,नीरज सिंह,वुना पांडे,अर्चना कुमारी,सुनीता पूरी,लीलावती कुमारी ,प्रीति कुमारी,अमीषा कुमारी के साथ साथ तमाम अभिभावक वृद मौजूद थे और सभी लोगो ने अपनी ओर से बच्चों को आशीर्वाद दिया ।