कार्यपालक सहायक संघ के द्वारा एक दिवसीय धरना

बिहार राज्य कार्यपालक सहायक संघ जिला इकाई औरंगाबाद के द्वारा दाउदनगर के अनुमंडल के पास एक दिवसीय धरना पर बैठे। कार्यक्रम जिला मुख्यालय में होनी थी पर अशांति के कारण दाउद नगर में आयोजित किया गया एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का देख रहे जिला अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ठाकुर के उपस्थिति में हुई जिसकी अध्यक्षता आशीष कुमार ने किया जबकि संचालन सुरेंद्र कुमार भारतीय ने किया जिला अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ठाकुर ने कहा कि हम सब लोग की मुख्य मांग कर सरकार गंभीर नहीं हो रही है और तो और धमकी भी मिल रही है कि वापस काम पर आओ नहीं तो सेवा से बर्खास्त कर दी जाएगी इस बात को लेकर सहायको द्वारा ओर भी जोरदार विरोध और शुरू हो गई सरकार की नियत ठीक नहीं है परीक्षा लेने के बहाने हटाने का प्रयास भी किया जा रहा है जब सहायक लिखित परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट में उतरे हुए तब जाकर जॉब मिला था यह कैसी सरकार का निर्णय है दोबारा एग्जाम इतना ही नहीं वेतन 12000 से भी कम मिलती है जबकि कार्यपालक सहायक को द्वारा महत्वपूर्ण योजनाओं में अपनी भूमिका निभाते हैं और देर रात तक कंप्यूटराइजेशन का काम करते हैं कार्यालय सहायक सरवन कुमार ने बताया कि यह सरकार निकम्मी सरकार है युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं युवाओं का भविष्य के बारे में ना सोच कर धमकी दे रही है यह तुगलकी फरमान है कार्य पालक सहायक के मुख्य मांग को जब तक नहीं सरकार मान्य लेती है तब तक हड़ताल चलते रहेगा संजू कुमारी ने बतलाया की हम कार्य पालक सहायक एकजुटता का परिचय देंगे तो सरकार को झुकना ही पड़ेगा और हम लोगों का अधिकार भी मिलेगा समान काम समान वेतन पर सरकार को गंभीर होनी चाहिए इस मौके पर औरंगाबाद जिले भर से आए हैं सहायकों का स्वागत सत्येंद्र कुमार जहांगीर आलम दिनेश कुमार दाउदनगर अनुमंडल अध्यक्ष गणेश कुमार ने किया इस मौके पर प्रभात कुमार कुंदन कुमार संजय कुमार सुमित कुमार अविनाश कुमार माधुरी कुमारी संजू कुमारी कविता कुमारी मुकेश कुमार समिति को कार्यपालक सहायक मौजूद रहे
मुख्य मांग :- स्थायी करण
2 मानदेय का निर्धारण
3 समान काम समान वेतन
4 कार्यपालक सहायक जो कार्य से मुक्त हुये उन्हें वापस करना
5 आंदोलन के क्रम में सहायक के उपर दर्ज मुकदमा को वापस लेना

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.