
बिहार के साथ साथ औरंगाबाद जिले का नाम रोशन किया है धर्मवीर फिल्म एंड टीवी के सिनेमेटोग्राफर सह नाट्य भारती ग्रुप के मुख्य रंगकर्मी रणवीर भारती ने ।जिन्होंने 10वां नेशनल माइम फ़ेस्टिवल कोलकाता में बिहार का प्रतिनिधित्व किया।
नाट्य भारती ग्रुप के डायरेक्टर धर्मवीर भारती ने बताया कि 24 से 30 मार्च तक इंडियन माइम थियेटर, साल्ट लेक कोलकाता द्वारा आयोजित 10वां नेशनल माइम फ़ेस्टिवल में माइम एक्टिंग के प्रतिदिन कई नाटकों का मंचन हुआ। जिसमें प्रमुख नाटक “डेस्ट्रॉयर ऑफ नेचर” काफ़ी चर्चित रहा।
मूक नाटक डेस्ट्रॉयर ऑफ नेचर के लेखक, निर्देशक और मुख्य अभिनेता रणवीर भारती ने नाटक के कथानक पर चर्चा करते हुए बताया कि मानव प्रकृति के विनाश करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। मानव स्वार्थहित के लिए जानवरों, जंगलों, खनिज पदार्थों और अंतरिक्ष का जम कर शोषण कर रहा है; से संबंधित है, यह मूक अभिनय नाटक।
रणवीर भारती के माइम गुरु, फेस्टिवल के आयोजक पद्मश्री निरंजन गोस्वामी ने बताया कि परफोर्मिंग आर्ट नाटक के महत्वपूर्ण डिवीज़न में माइम आर्ट महत्वपूर्ण स्थान रखता है। माइम आर्टिस्टों की मांग अंतराष्ट्रीय स्तर के मंच पर अधिक है।
श्री गोस्वामी ने रणवीर भारती की तारीफ करते हुए कहा की रणवीर मेधावी और क्रिएटिव युवारंगकर्मी है। प्रभावशाली और ज्वलंत विषय का चयन कर स्वयं लेखन, निर्देशन एवं अभिनय करता है।
पद्मश्री निरंजन गोस्वामी ने आगे बताया कि रणवीर की महत्वपूर्ण रचनाओं में “डेस्ट्रॉयर ऑफ नेचर”, “ब्लू व्हेल”, “लोफर हैंडपम्प”, “चाइल्ड विथआउट चाइल्ड हुड”, “वन चाँस” काफी प्रभावशाली और प्रासंगिक हैं।
पद्मश्री गोस्वामी ने आशा ज़ाहिर करते हुए रणवीर भारती ज़ल्द ही माइम विधा से बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करेगा।
माइम नाटक डेस्ट्रॉयर ऑफ नेचर के टीम में सहायक अभिनेता के रूप में नेपाल के संतोष लाल दास और मुज़्ज़फ्फरपुर के विवेक शाह ने भूमिका निभाई है।
टेक्निकल टीम में लाइट पर पुष्पेंद्र कुमार वर्मा मध्यप्रदेश, म्यूज़िक पर पिंकू चौबे दिल्ली और नाटक प्रॉप्स निर्माण में सुरज कुमार पश्चिम बंगाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
माइम नाटक डेस्ट्रॉयर ऑफ नेचर की सफलता के लिए विद्या निकेतन ग्रुप ऑफ स्कूल्स दाउदनगर के सीईओ आनंद प्रकाश, रंगकर्मी आफ़ताब राणा, धर्मवीर फिल्म & टीवी प्रोडक्शन की एमडी डॉली, युवा रंगकर्मी नागेन्द्र दुबे, गायक अनूप सिंहा, युवरंगकर्मी पप्पू कुमार और संकेत सिंह ने रणवीर भारती को बधाई और सफल भविष्य की शुभकामना दी।
