
शराबी पुत्र की हरकतों से आजिज एक पिता ने पुत्र को पुलिस के हवाले कर दिया।
बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद धीरे धीरे लोगों में जागरूकता बढ़ी है। शराबबंदी को पूर्णत: सफल बनाने के लिए लोग आगे आरहे हैं।जिसका एक मिशाल दाउदनगर थाना क्षेत्र के कुर्बान बिगहा गांव में देखने में आई है।जब एक पिता ने गुरुवार की देर रात शराब के नशे की हालत में हल्ला हंगामा कर रहे अपने पुत्र को पुलिस को बुलवाकर गिरफ्तार करवा दिया। साथ ही अपने पुत्र के खिलाफ दाउदनगर थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करा डाली। प्राप्त जानकारी के अनुसार ,तरारी कुर्बान बिगहा निवासी जय गोविंद सिंह ने इस संबंध में दाउदनगर थाना में अपने 24 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार उर्फ टिंकू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।प्राथमिकी में कहा गया है कि उनका पुत्र शराब के नशे में घर पर आकर हल्ला हंगामा व काफी उत्पात मचाने लगा। थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि जय गोविंद सिंह द्वारा की गई लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपित राकेश कुमार उर्फ रिंकू को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। उसकी चिकित्सीय जांच रात में ही कराई गई ,जिसमें उसके शराब पीने की पुष्टि हुई।पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है। बता दें कि जय गोविंद सिंह ने समाज को एक अच्छा मैसेज दिया है। जिसकी चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है। अपने ही पुत्र से कई वर्षो से परेशान चले आ रहे थे। नशेड़ी बेटा शराब के नशे में अक्सर आकर घर में हो-हंगामा करता था। जिसको लेकर परिवार हमेशा परेशान रहता था।