
गाजी नवाब अहमद खान एवं इस्माइल शाह उर्फ सैयदाना घोड़े शाह का सालाना उर्स नगर थाना परिसर में पुलिस इंस्पेक्टर के के साहनी एवं थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह के नेतृत्व में धूमधाम से मनाया गया।बुधवार को इनके मज़ार पर चादरपोशी कर अमन व चेन की दुआ मांगी गई।
इस मौके पर एसडीओ अनीश अख्तर,एसडीपीओ संजय कुमार,एचसीसी के पीएम एम श्रीनिवास राव, कंपनी के प्रशासनिक प्रबंधक आशुतोष कुमार पांडेय, प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक प्रसाद,करमा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार सिंह, तरार पंचायत के मुखिया सर्वोदय प्रकाश शर्मा, तरारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर,पूर्व उप मुख्य पार्षद कौशलेंद्र कुमार एवं अन्य मौजूद रहे।काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भी पहुंचकर चादरपोशी की व फ़ातेया किया।रात्रि में कानपुर से आए कव्वाल चांद अनवर एवं फैजाबाद से आई कव्वाला नेहा नाज़ के बीच शानदार मुकाबला हुआ।दोनो कलाकारों ने रात भर एक से बढ़कर एक कव्वाली प्रस्तुत किया।कौमी एकता,देशभक्ति एंव धार्मिक कव्वालियां पेश की गई।एस डीओ एवं एसडीपीओ ने कव्वाली का उर्द्घाटन करते हुए कहा कि दाउदनगर वासियों ने शांति अमन चैन का जो संदेश दिया है वह काबिले तारीफ है।रामनवमी जुलूस में विधि व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करने के लिए उन्होंने आम जनता को धन्यवाद दिया। कव्वाली का संचालन मुन्ना अज़ीज़ ने किया।देर रात तक श्रोतागण कव्वाली का लुफ्त उठाते रहें। सुबह 4 बजे श्रोतागण की संख्या बढ़ गई।इस मौके पर थाना के सब इंस्पेक्टर आशीष कुमार शाह,भगवान प्रसाद सिंह,शौकत खां,अरविंद कुमार,पुलिस पदाधिकारी ब्रजेश यादव,ए एस आइ पंकज कुमार सिंह समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों के अलावे पुलिसकर्मी सूफियान खां तथा जफरुल हसन अंसारी,तारिक अनवर,सफदर हयात,अनवर फहीम,आरीफ कुरैशी आदि ने उर्स को सफल बनाने में योगदान दिया।