
कौमी एत्तेहाद मोर्चा के सदस्यों द्वारा 27 मार्च को रामनवमी जुलूस के दौरान दाउद नगर में शरबत व बिस्कुट का वितरण किया जाएगा। यह जानकारी मोर्चा के सदस्यों ने राजद आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ प्रकाश चंद्रा के कार्यालय में शुक्रवार को मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष खान इमरोज, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मो. इमरान आजाद ,मो. सरफराज अंसारी आदि के नेतृत्व में उनके कार्यालय में जाकर दी और उनसे उपस्थित रहने की अपील की। मोर्चा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डॉ प्रकाश चंद्रा ने कहा कि दाउदनगर हमेशा से सामाजिक सौहार्द का प्रतीक रहा है। यहां सभी वर्ग के लोग मिलकर रहते हैं परंतु शरारती तत्व सद्भावाना बिगाड़ने में लगे रहते हैं। ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है। रामनवमी जुलूस में जब अल्पसंख्यक भाग लेंगे तो इससे समाज में बेहतर सदभाव का मैसेज जाएगा।कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के युवा स्वयं पहल करते हुए आगे आए हैं और उन्होंने इच्छा जताई है कि वह रामनवमी जुलूस का स्वागत करेंगे।शरबत और बिस्कुट का प्रबंध करेंगे
बताया गया कि कौमी एत्तेहाद मोर्चा के सदस्यों द्वारा गुलाब का फूल देकर अपने हिंदू भाइयों का स्वागत करेंगे। मो. इमरान आजाद ने कहा कि यह मोर्चा देश के 17 राज्यों में काम कर रहा है ।इसका मुख्य उद्देश्य “आतंकवाद मिटाना ,देश बचाना है”। इस मौके पर मो.जमाल अंजुम, मो. सरफराज आलम,,नौसा राजा ,राशिद अंसारी, अशरफ रंगरेज,दानिश,सद्दाम हुसैन, शाहनवाज आलम ,चिंटू मिश्र आदि उपस्थित रहे।