
दाउदनगर शहर के वार्ड संख्या 10 स्थित मल्लाह टोली मुहल्ले में एक विवाहिता की कथित रूप से आत्महत्या कर लिए जाने का मामला सामने आया है। मृतका के शव का अभी तक पता नहीं चल पाया है।लेकिन आशंका जताई जा रही है कि मृतका के शव को लेकर उसके परिजन फरार हो गए हैं।मृतका लखपतिया देवी वार्ड संख्या 10 निवासी संतोष चौधरी की पत्नी बताई जाती है। मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार की सुबह अचानक दबी जुबान में संतोष चौधरी की पत्नी द्वारा आत्महत्या कर लिए जाने की चर्चा फैलने लगी।इसकी सूचना मिलने पर दाउदनगर थाना के सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह एवं ए एस आइ किरण कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम दोपहर में पहुंची तो घर में ताला बंद था।पुलिस ने अगल-बगल व आस-पास के लोगों से पूछताछ करने लगे तो दबी जुबान में जानकारी मिली कि विवाहिता द्वारा आत्महत्या की गई है, लेकिन किसी के द्वारा खुलकर इसकी जानकारी पुलिस को नहीं दी जा रही थी।पुलिस पदाधिकारियों ने मृतका के मायके के बारे में पता लगाने के बाद इसकी सूचना मृतका के मायके वालों को दी ।मृतका के मायके से उसके भाई अरवल जिले के पिपरा बंगला निवासी प्रमोद चौधरी के पहुंचने के बाद शनिवार की शाम पुलिस ने घर का ताला तुड़वाकर घर की तलाशी ली तो घर का एक कमरा पूरी तरह अस्त-व्यस्त नजर आ रहा था है।कमरे में बिजली पंखा की स्थिति देखकर आशंका यह जताई जा रही है कि शायद विवाहिता द्वारा पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली गई हो।मृतका का शव नहीं बरामद हो सका है।आशंका जताई जा रही है कि शायद उसके परिजन उसके शव को लेकर कहीं चले गए हैं। मृतका के भाई ने बताया कि उसकी बहन की शादी वर्ष 2004 में हुई थी। उसके दो पुत्र 7 वर्षीय प्रीतम कुमार एवं प्रेम कुमार हैं। मृतका के दोनों पुत्रों का कहना है कि उसके पिता उसकी मां को लेकर कहीं चले गए हैं।इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।अभी तक किसी प्रकार का लिखित आवेदन नहीं मिला है।यह जानकारी लेने की कोशिश की जा रही है कि घटना क्यों घटी है और शव को कहां छुपाया गया है।पुलिस तहकीकात कर रही है।