रामनवमी पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा।

दाउदनगर में रामनवमी की भव्य शोभायात्रा आस्था एवं परंपरा पूर्वक निकाली गई। हर तरफ भगवान श्री राम एवं मां दुर्गा की जय घोष से पूरा वातावरण गूंज उठा। पूरा शहर भक्तिमय बना रहा। हजारों की संख्या में राम भक्त श्रद्धालुओं ने रामनवमी शोभायात्रा में भाग लिया। भक्ति गीतों की धुन पर झूमते हुए राम भक्तों का यह जुलूस
जुलूस सत्संगनगर से निकलकर हनुमान मंदिर होते हुए, सुभाष पथ, कसेरा टोली रोड, नगर पंचायत कार्यालय, गुलजारबाग, गुलामसेठ चौक, पुराना शहर चौक, जोड़ा मंदिर होते हुए बाजार से गुजर कर भखरुआं पहुंची।
जहां से वापस लौटकर जुलूस का समापन देर शाम तक किया जाएगा। सबसे आगे घोड़ा पर सवार श्रद्धालु चल रहे थे तो उनके पीछे पैदल राम भक्तों का जत्था का जत्था जयघोष करते हुए आगे बढ़ रहा था।
वहीं जुलूस में अपने हाथों में तिरंगा झंडा लिए श्रद्धालु भी दिख रहे थे।भगवा ध्वज के साथ हजारों की संख्या में श्रद्धालु शोभायात्रा में उमड़ पड़े थे। शोभायात्रा में जो जन सैलाब उमड़ा था, उससे ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मानो श्रद्धालुओं ने भीड़ का अपना पुराना रिकॉर्ड ही तोड़ दिया हो। पारंपरिक हथियारों को भी अपने हाथों में लेकर जुलूस में शामिल श्रद्धालु जय श्रीराम का जय घोष करते हुए आगे बढ़ रहे थे।सबसे आगे श्रीरामचरितमानस यज्ञ समिति द्वारा सत्संगनगर के सत्संग स्थल में स्थापित भगवान श्री रामचंद्र, लक्ष्मण जी, भरत जी ,शत्रुधन जी एवं हनुमान जी की प्रतिमा के साथ राम भक्तों का जत्था चल रहा था. वहीं विभिन्न प्रकार की भव्य व आकर्षक झांकियां भी चल रही थीं।जिसे देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई थी। वही इसके बाद मिलाप पूजा समिति द्वारा स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा के दर्शन के लिए भी सड़क के दोनों तरफ महिला पुरुष श्रद्धालुओं की काफी भीड़ लगी हुई थी।लोग प्रतिमाओं के दर्शन करने के साथ-साथ शोभा यात्रा का स्वागत कर रही थी। श्री सूर्य मंदिर यज्ञ समिति द्वारा निकाले गए शोभायात्रा में वृंदावन, कोलकाता, पटना, गया एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा निकाली गई झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। इसमें महिला कलाकार ही महिला पात्र की भूमिका में थी। चलंत झांकी आकर्षण का केंद्र रहा ।स्थानीय कलाकार भी कई झांकी आकर्षण का केंद्र बनी रही।

श्रीरामलला की झांकी ,भगवान श्री कृष्ण राधाजी की चलंत झांकी समेत अन्य झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी रही।झांकियों के साथ काफी संख्या में श्रद्धालु जय श्रीराम का जय घोष करते हुए आगे की ओर बढ़ रहे थे। झांकियों के साथ बाहर से आए जागरण मंडली द्वारा भक्ति जागरण की प्रस्तुति भी की जा रही थी ,जिस पर श्रद्धालु झूम भी रहे थे ।

रामनवमी की शोभायात्रा शहर के जिन सड़कों से होकर गुजरा ,उन सड़कों पर शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत किया .जगह जगह पर श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, जलपान आदि की व्यवस्था विभिन्न संगठनों एवं स्थानीय श्रद्धालुओं द्वारा की गई थी। शहरवासियों ने पूरी श्रद्धा के साथ जलपान एवं पेयजल की व्यवस्था की थी।

कड़ी थी सुरक्षा व्यवस्था:

रामनवमी शोभा यात्रा को लेकर शहर में प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंध किया गया था। जिसकी कमान स्वयं एसडीओ अनीस अख्तर एवं एसडीपीओ संजय कुमार ने संभाल रखी थी। पुलिस इंस्पेक्टर के के साहनी एवं थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले दिखे। इन पदाधिकारियों द्वारा स्वयं अपनी निगरानी में जुलूस को आगे बढ़वाया जा रहा था ।सभी चिंहित स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी।अनुमंडल के ओबरा, गोह, हसपुरा समेत अन्य थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल भी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात थे। महिला पुलिस बल भी तैनात थी. मुख्य बाजार से लेकर पिराही बाग,जोड़ा मंदिर रोड,चर्च के पास, पुरानी शहर से लेकर सभी निर्धारित रूटों पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात दिखी।पैरामिलिट्री फोर्स जुलूस के साथ भी चल रही थी।चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.