“अतीत से भविष्य तक” विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया

बिहार दिवस के अवसर पर देवकुल सामाजिक विकास संस्थान द्वारा संचालित गुरुकुल मुफ्त शिक्षण केंद्र देवदत्तपुर में विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस विचार संगोष्ठी में बिहार के “अतीत से भविष्य तक” विषय पर चर्चा की गई। चर्चा में हस्तक्षेप करते हुए देवकुल के संस्थापक शिक्षक गोपेंद्र कुमार सिन्हा गौतम ने 60% युवा जनसंख्या वाले बिहार के लिए बिहार सरकार से युवा आयोग के गठन की मांग की। उन्होंने कहा कि युवा बिहार के युवाओं के दशा और दिशा सुधारने के लिए दशकों से “युवा आयोग” की जरूरत महसूस की जा रही है पर सरकार इस तरफ पहल करने से बचती आ रही है।

युवाओं की समस्याओं को सुनने और उसका त्वरित निराकरण के लिए युवा आयोग का गठन जल्द से जल्द किया जाना बिहार के उज्जवल भविष्य के लिए अति आवश्यक है। आज बिहार के शिक्षित बेरोजगार युवा समुचित सलाह और दिशानिर्देश की कमी के चलते गलत राह पकड़ने को मजबूर है।उन्हें गलत राह पर जाने से रोकनेके लिए सरकार को आगे आना चाहिए उनकी समस्याओं को परेशानियों को सुनना चाहिए प्रत्येक जिले में एक युवा केयर केंद्र स्थापित किया जाना चाहिए।

इस विचार संगोष्ठी में अवकाश प्राप्त शिक्षक देवेंद्र कुमार सिन्हा, शिवमंगल कुमार लवकुश, संदीप कुमार, सानिया परवीन, वेद प्रकाश राजरत्न शाह गुलाम हुसैन ताबिश आलम आजाद कुमार आदि लोगों ने हिस्सा लिया।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.