
दाउदनगर अनुमंडल पदाधिकारी अनीस अख़्तर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार के नेतृत्व में आज गुरुवार की शाम फ़्लैग मार्च निकाला गया। रामनवमी एवं छठ पूजा को लेकर निकाले गए इस फ्लैग मार्च में बीडीओ अशोक प्रसाद, थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह, दाउदनगर एसटीएफ के पदाधिकारी सुनील कुमार एवं मदनपुर एसटीएफ के पदाधिकारी रविंद्र कुमार सिंहा समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी, एसटीएफ के जवान एवं जिला पुलिस बल के जवान शामिल थे। फ्लैग मार्च दाउदनगर थाना से निकलकर पुराना शहर, कसेराटोली होते मुख्य बाजार होते हुए लखन मोड़ पहुंच कर समाप्त हुआ।

रामनवमी को लेकर सुरक्षा के सारे उपाय किए गए हैं। पदाधिकारियों ने लोगों से रामनवमी का त्योहार आस्था एवं परंपरा पूर्वक आपसी सौहार्द पूर्ण वातावरण में शांतिपूर्वक मनाने की अपील की। सभी चिन्हित स्थानों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गई है। असामाजिक तत्वों से कड़े तरीके से निपटा जाएगा। कहा गया कि पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था को लेकर रामनवमी तक सघन गश्ती भी चलाया जा रहा है। इस दौरान शराब बिक्री करने एवं पीने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है।