
समान काम, समान वेतन के संदर्भ में नियोजित शिक्षक संघ दाउदनगर के सदस्यों ने माता रानी के दरबार में गुहार लगाई। राज्य सरकार के रवैये से नाराज़ शिक्षक आगामी 27 तारीख़ को होने वाले सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले पर निगाहें गड़ाए बैठे हैं। समान काम, समान वेतन के लिए दर डर की ठोकरें खाते नियोजित शिक्षक अपने हक़ में फ़ैसला आने के लिए मैहर, विन्ध्याचल तथा काशी तक जाकर अपना माथा टेक रहे। संघ के दाउदनगर इकाई के अध्यक्ष बसंत कु सिंह के साथ कोषाध्यक्ष रामपदारथ, संयोजक पंकज कु, दीपक कुमार, नागमणि कुमार, कमलेश कुमार सभी साथियो ने 27 मार्च को शिक्षक हित मेसुप्रीम कोर्ट में निर्णय के लिए माता रानी से प्रर्थना किया। संघ का मानना है कि नीतीश सरकार द्वारा नियोजित शिक्षको को शोषण किया जा रहा है उसे देखते हुए शिक्षको ने माता रानी से अपनी समस्या के समाधान के लिए दरबार मे जाना उचित समझा।