
बिहार दिवस के मौक़े पर दाउदनगर स्थित टैली क्लास्सेज में राव रणविजय अभिनीत फ़िल्म मास्टर साहब का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक प्रसाद, कलाकार संजय तेजस्वी, विकास कुमार, संतोष अमन द्वारा किया गया। बच्चों को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि बिहार दिवस पर आप सबों को संकल्प लेना होगा की पढ़ाई मन लगाकर करें और अपने मुकाम को हासिल कर समाज और देश का नाम रौशन करें।

कार्यक्रम का संचालन सुमन कुमारी ने आशीष कुमार, प्रकाश कुमार सिंह, धीरज कुमार की देखरेख में किया। इस फ़िल्म के कलाकार संजय कुमार तेजस्वी ने बताया कि मास्टर साहब फिल्म से जिज्ञासा मिलेगी कि कैसे करते हैं पढ़ाई। कलाकार विकास कुमार ने कहा कि इस फिल्म में शिक्षा से जुड़ी हुई कहानी मिलती है। ओम प्रकाश कुमार ने फिल्म निर्देशक तथा समस्त कलाकारों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि इस फ़िल्म को देखने से शिक्षित होने की प्रेरणा मिलती है।
प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक प्रसाद को संस्था के रेखा कुमारी, मीषा भारती, सलोनी कुमारी, पम्मी कुमारी के द्वारा पेंटिंग से लिखा हुआ बढ़ता हुआ बिहार चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया। संस्था के सीएमडी पप्पू गुप्ता ने आये हुए अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि फ़िल्म निर्देशक तथा इस फ़िल्म के कलाकार को सेंटर की ओर से हार्दिक बधाई।
Thanks for good news !!