तीन दिन से घर से नाराज़ होकर निकली युवती का शव मिलने से चर्चा का विषय बना हुआ है। हत्या या आत्महत्या इस पर तो अभी कुछ कहा नही जा सकता फिलहाल इसे आत्म हत्या से ही जोड़ कर देखा जा रहा है।बुधवार की सुबह दाउदनगर थाना क्षेत्र के मुसेपुर खैरा गांव से लापता युवती का शव गांव के ही एक तालाब से बरामद हुआ है। बताया जाता है कि 15 वर्षीया युवती संजना कुमारी घरेलू बात से नाराज होकर 19 मार्च (सोमवार) को संध्या करीब 4 बजे घर से निकल गई और उसके बाद बुधवार की सुबह उसका शव गांव के ही पोखरा में तैरते हुए पाया गया। परिजन इसे आत्महत्या की बात कह रहे हैं।युवती के पिता कृष्ण मोहन शर्मा द्वारा इससे संबंधित एक लिखित आवेदन सूचना थाना में दिया गया है, जिसमें कहा गया है कि घरेलू बात से नाराज होकर वह घर से निकल गई थी।गांव के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा उसे गांव के पूरा पूरब स्थित पोखरा के पास देखा गया था।उसके गायब होने के बाद उसकी काफी खोजबीन की गई ,लेकिन उसका पता नहीं चल पाया था।जिसकी मौखिक सूचना स्थानीय थाना को भी दी गई थी।बुधवार की सुबह गांव की महिलाओं ने गांव के पूरब तालाब में उसका शव पानी में तैरता देखा। जिसके बाद परिजनों को सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पंचनामा हेतु सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया।थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है। शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।