
आज सोमवार को दाउदनगर क्षेत्र में सक्रिय वाहन चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य दो अलग-अलग स्थानों से दो बाइक चोरी कर ले गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार दाउदनगर बाजार के भारतीय स्टेट बैंक की शाखा के पास की है।यहां पर सोमवार की दोपहर में ही बाइक चोरों द्वारा ग्लैमर बाइक नंबर बिहार 26 जे. 6879 चुरा ली गई।यह बाइक रफीगंज थाना क्षेत्र के जाखिम निवासी अनिल कुमार की बताई जाती है ।बताया जाता है कि बाइक मालिक अपनी बाइक खड़ी कर बैंक में पैसा निकालने गए थे ,जब वापस लौटे तो अपनी बाइक को गायब पाया। दूसरी घटना भखरुआं पटना रोड स्थित वेलफेयर कार्यालय के पास से सोमवार की दोपहर बाइक चोरों द्वारा पैशन प्रो बाइक नंबर बी आर 2 एन- 7342 को चुरा लिया गया।यह बाइक जम्होर थाना क्षेत्र के करमा गांव निवासी रितेश कुमार सिंह की बताई जाती है ।बताया जाता है कि बाइक मालिक अपनी बाइक लगाकर वेलफेयर कार्यालय में चले गए ,जब वापस लौटे तो बाइक को गायब पाया। दोनों बाइक मालिकों ने बाइक चोरी की शिकायत स्थानीय थाना में कर दी है।