
दाउदनगर पटना मुख्य पथ रविवार को एन एच 139 स्थित अकबरपुर गांव के पास ऑटो व ट्रक में टक्कर हो गई।जिससे ऑटो पर सवार सात व्यक्ति जख्मी हो गए। हालांकि जख्मी लोगों में से ही एक व्यक्ति ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंच पाया ।प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑटो पर सवार सभी व्यक्ति दाउदनगर से अरवल जिले के कलेर की ओर जा रहे थे। उसी दौरान एक ट्रक और ऑटो में टक्कर हो गई और ऑटो पर सवार सभी लोग जख्मी हो गए।ऑटो पर सवार अन्य 6 लोगों को भी चोटें आई, जिन्होंने अपना इलाज निजी चिकित्सालयों में कराया।बताया जाता है कि ऑटो पर सवार गंभीर रुप से जख्मी अरवल जिले के अगनूर निवासी 40 वर्षीय रघुवर महतो को स्थानीय पीएचसी के चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया है ।