जानिए फ़िल्म फ़ेस्टिवल में कौन सी फ़िल्म को क्या मिला

धर्मवीर फिल्म एंड टीवी प्रोडक्शन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय औरंगाबाद फ़िल्म फेस्टिवल का कल दिनांक 18 मार्च को समापन हुआ। औरंगाबाद फ़िल्म फ़ेस्टिवल के पहले संस्करण के तीसरे और आख़री दिन प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा को गई। साथ ही चुने गए फ़िल्मों को पुरस्कृत किया गया। धर्मवीर फिल्म एंड टीवी प्रोडक्शन्स के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉली ने बताया की फ़िल्म फेस्टिवल में नौ राज्यों के फिल्मों को दिखाया गया। विभिन्न कैटेगॉरी लघु फ़िल्म, डोक्यूमेंट्री फ़िल्म, मोबाइल फ़िल्म, फ़ीचर फ़िल्म इत्यादि में तक़रीबन 33 फ़िल्मों चयन किया गया था। जुरी सदस्यों द्वारा फ़िल्मों का आंकलन कर बेहतर फ़िल्मों को पुरस्कार के लिए चुना गया।

-ओडिशा की फ़ीचर फ़िल्म पुअ भंगिदेल सुन संसार को सर्वश्रेष्ठ फ़ीचर फ़िल्म का अवार्ड मिला।

– निर्भय चौधरी की फ़िल्म अंगूरी बनी अंगारा को बेस्ट निर्देशक, बेस्ट अभिनेत्री और बेस्ट एडिटर का अवार्ड मिला है।

– आफ़ताब राणा द्वारा निर्देशित फ़िल्म प्रतिघात को बेस्ट म्यूज़िक डायरेक्टर, बेस्ट मेल सिंगर, बेस्ट फीमेल सिंगर, बेस्ट एक्टर्स का अवार्ड मिला।

-आफ़ताब राणा द्वारा निर्देशित फ़िल्म तोह से लगी लगन को बेस्ट सिनेमेटोग्राफी का अवार्ड मिला।

– मुंगेर की फ़िल्म “कब तक” को शार्ट फ़िल्म कैटेगरी में बेस्ट फ़िल्म का अवार्ड मिला।

– पटना के युवराज पटेल की फ़िल्म दास्ताँ-ए-किन्नर को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म का अवार्ड मिला।

– बेस्ट डायरेक्टर अवार्ड बाबा भूसंदेस्वर के लिए ओडिसा के माधवचंद परिधा को मिला।

– मोबाइल फ़िल्म कैटेगरी में बेस्ट फ़िल्म का अवार्ड क्लीन इंडिया को मिला।

इस फ़िल्म फ़ेस्टिवल में भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री के मशहूर फ़िल्म निर्देशक चंद्रभूषण मणि को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.