रामनवमी पर्व को लेकर की गई शांति समिति की बैठक।

रामनवमी में डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा। इसके बिना ही शोभायात्रा निकलेगी। आगामी 27 मार्च को ही श्रीरामचरितमानस यज्ञ समिति और मिलाप पूजा समिति की संयुक्त जुलूस निकलेगी। पर्व को लेकर रविवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई। एसडीओ अनीश अख्तर ने अध्यक्षता की। जुलूस के लिए रास्ता निर्धारित किया गया। निर्धारित डेसीबल में ही लाउडस्पीकर बजाना है। बिजली विभाग के कनीय अभियंता को सत्यापन कर झूलते तारों को ठीक कराने का निर्देश दिया गया है। जुलूस के दिन एसडीओ के आदेश से ही बिजली कटेगी और जुलूस समाप्ति के उपरांत बिजली आपूर्ति बहाल होगी। जुलूस के दौरान बजने वाले गानों का भौतिक सत्यापन थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह द्वारा किया जाएगा। श्री रामचरित मानस यज्ञ समिति का लाइसेंस निर्गत होता है।रामनवमी का एक ही जुलुस निकलेगा।एसडीपीओ संजय कुमार ने कहा कि जुलूस के निर्धारित रूट का भौतिक सत्यापन 21 मार्च को एक टीम द्वारा की जाएगी, जिस टीम में दाउदनगर बीडीओ अशोक प्रसाद, थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ,नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी बिपिन बिहारी सिंह, सहायक विद्युत अभियंता के अलावे श्री रामचरित मानस यज्ञ समिति के अध्यक्ष अटल बिहारी वाजपेयी, श्री सूर्य मंदिर यज्ञ समिति के उपाध्यक्ष केदारनाथ सिंह एवं मिलाप पूजा समिति के प्रतिनिधि रणधीर कुमार शामिल रहेंगे। इस समिति द्वारा निर्धारित रूट का भौतिक सत्यापन किया जाएगा, उसके बाद ही लाइसेंस निर्गत किया जाएगा।एसडीपीओ ने कहा कि चौरी गांव में 25 मार्च को रामनवमी का जुलूस निकाला जाना है और तरार गांव में 27 मार्च को रामनवमी का जुलूस निकाली जाएगी।
श्रीरामचरितमानस यज्ञ समिति के अध्यक्ष अटल बिहारी वाजपेयी व मिलाप पूजा समिति के अध्यक्ष रणधीर कुमार ने अपनी बातें रखीं। जुलूस के समय पानी का टैंकर उपलब्ध कराया जाएगा।
बैठक में कहा गया कि रामनवमी जुलूस में निकलने वाले झांकी का स्वरूप 21 मार्च तक अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को सौंप देना है।
इस बैठक में पुलिस इंस्पेक्टर के के साहनी, उप प्रमुख नंद शर्मा, भाजपा के जिला प्रवक्ता अश्विनी तिवारी, राजद नगर अध्यक्ष मुन्ना अजीज, जफरुल हसन अंसारी,मो.एकराम खां उर्फ भोला खां,सफदर हयात, अनवर फहीम ,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नारायण प्रसाद तांती, मुखिया सर्वोदय प्रकाश शर्मा ,अनिल कुमार चंद्रवंशी ,अशोक कुमार वर्मा ,श्रीरामचरितमानस यज्ञ समिति के पूजा व्यवस्थापक प्रमुख पप्पू गुप्ता, श्री सूर्य मंदिर यज्ञ समिति के मुन्ना कुमार, व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष दीपक सिंह, तरारी मुखिया प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष राहुल सिंह, सुनील दुबे ,विवेकानंद मिश्र,डा.अरविंद कुमार चंद्रवंशी,सत्येंद्र तिवारी समेत काफी संख्या में शांति समिति के सदस्य एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.