
छात्र राजद दाउदनगर द्वारा छात्र संघ में जीत दर्ज करने के बाद उसके कार्यकार्याओं में ख़ुशी का माहौल है। महागटबन्धन के उम्मीदवारों द्वारा अच्छा परदर्शन करने पर युवा राजद के प्रदेश सचिव अरुण कुमार ने लोकनाथ कुमार, कुंदन यादव, विपिन कुमार, मनोरंजन कुमार एवं प्रिंस कुमार को सम्मानित किया। उस दौरान छात्र जदयू के डीपी यादव ने अपने समर्थकों में साथ छात्र राजद में शामिल हुए। इस मौके पे छात्र राजद के प्रखंड अध्यछ संतोष कुमार युवा राजद के प्रदेश सचिव प्रवीण कुमार संजीत यादव अंकित शर्मा सुजीत यादव विकास कुमार जितेंद्र कुमार उपस्थित थे।

दूसरी तरफ़ छात्र राजद के चुनाव प्रभारी के रूप में कार्यरत सुनील कुमार ने इस जीत को छात्रहित की जीत बताई।उन्होंने कहा कि छात्र राजद हमेशा छात्रों के लिए संघर्ष किया है और कॉलेज कैंपस में भाईचारे माहौल कायम रखा है। सुनील कुमार ने छात्र राजद उम्मीदवारों की जीत पर दाउदनगर कॉलेज के छात्रों को धन्यवाद दिया।