पार्टी स्थापना दिवस में कार्यकर्ता करेंगे बूथ स्तर पर कार्य

शमशेरनगर मण्डल अध्यक्ष रामपुकार पाण्डेय की अध्यक्षता में आज भारतीय जनता पार्टी शमशेरनगर मंडल कार्यसमिति की बैठक नीमा ग्राम में की गई। बैठक में भाजपा जिला प्रवक्ता अश्विनि तिवारी ने आगामी 6,7 एवम् 8 तारीख को पार्टी की स्थापना दिवस तथा 14,15 एवम् 16 तारीख को डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाने की बात कही। सभी कार्यकर्ता ने ठाना है कि सभी बूथों पर स्थापना दिवस व भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जाएगी। श्री तिवारी ने कहा कि हमसब उपचुनाव की समीक्षा करेंगे। जब जब उपचुनाव चुनाव हारे हैं इतिहास गवाह है कि हम राज्य जीते हैं। हार और जीत लगी रहती है उससे हम कार्यकर्ता हतास नही होते हैं बल्कि हम राष्ट्र निर्माण और देश हित के लिए काम करते हैं। इस मौके पर ओबरा विधान सभा विस्तारक कमलेश दत पांडेय, कमल क्लब के जिला संयोजक सुनील दुबे, भाजयुमो जिला मंत्री विवेकानंद मिश्र, सरयू सिंह, शिव शंकर सिंह, जगरनाथ शर्मा, विनोद शर्मा, अजय कुमार, नरेंद्र कुमार शर्मा, महेश प्रसाद, रामकुमार शर्मा समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.