
दाउदनगर कॉलेज दाउदनगर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच तीन मतदान केंद्रों पर छात्र संघ चुनाव अपराह्न 3 बजे मतदान समाप्त हुआ । करीब 21% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। शाम 3 बजे चुनाव संपन्न हुआ।
दाउदनगर कॉलेज दाउदनगर छात्र संघ का चुनाव की मतगणना शनिवार की देर रात संपन्न हुई। मतगणना के बाद आए चुनाव परिणाम में दाउदनगर कॉलेज दाउदनगर में छात्रसंघ चुनाव में महागठबंधन हावी रहा।नौ पदों में से छह महत्वपूर्ण पद महागठबंधन के खाते में गया।छात्र राजद ने सात प्रत्याशी उतारे थे,जिसमें छह प्रत्याशी विजयी रहे।अभाविप को सिर्फ कोषाध्यक्ष एवं कॉलेज प्रतिनिधि के दो पदों पर ही संतोष करना पड़ा।प्राचार्य शिवमंगल सिंह ने चुनाव परिणाम की घोषणा करते हुए बताया कि छात्र राजद के प्रत्याशी लोकनाथ यादव अध्यक्ष निर्वाचित हुए
उपाध्यक्ष पद पर छात्र राजद के प्रिंस कुमार, सचिव पद पर छात्र राजद के मनोरंजन कुमार ,संयुक्त सचिव पद पर छात्र राजद के संतोष कुमार एवं कोषाध्यक्ष पद पर अभाविप के धीरज कुमार निर्वाचित हुए।कॉलेज प्रतिनिधि के चार पदों में से दो पद पर ही छात्र राजद ने उम्मीदवार दिया था। छात्र राजद के दोनों उम्मीदवार कुंदन कुमार सिंह एवं विपिन कुमार ने जीत हासिल की ।जबकि कॉलेज प्रतिनिधि के शेष दो अन्य सदस्य पद पर अभाविप के पूजा कुमारी एवं आकाश कुमार निर्वाचित हुए. इस प्रकार 9 पदों में से 6 पर छात्र राजद एवं 3 पद अभाविप के खाते में गए। इधर चुनाव परिणाम में जीत की सूचना जैसे ही छात्र राजद नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को मिली तो हर्ष की लहर दौड़ गई .नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित छात्रसंघ प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए माला पहनाकर हर्ष व्यक्त किया।
प्रकाश चन्द्रा ने दी बधाई:
दाउदनगर महाविद्यालय में हुए छात्र संगठन के चुनाव में छात्र राजद के सभी सीटों पर विजयी होने पर सभी प्रत्याशियों को राजद आपदा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष व राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति के सदस्य प्रकाश चन्द्रा ने बहुत बहुत शुभकामनाएं व बधाई दी व आशा ब्यक्त किया कि सभी प्रत्याशी छात्र हित में बेहतर कार्य करेंगें।साथ ही साथ उन्होंने कहा कि यह जीत लालू यादव के साथ हो रहे अत्याचार के विरोध में सरकार के खिलाफ है।