वाहन जांच के दौरान 30 लीटर स्प्रिट के साथ एक पैशन प्रो बाइक जप्त

शुक्रवार की रात दाउदनगर पुलिस ने नोनार टोला तुला बिगहा गांव के पास से वाहन जांच के दौरान 30 लीटर स्प्रिट के साथ एक पैशन प्रो बाइक जप्त किया है ।थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि काले रंग की पैशन प्रो मोटरसाइकिल नंबर बी.आर 26एच.7250 के नंबर प्लेट पर अंग्रेजी में आर जे डी लिखा हुआ है।उन्होंने बताया कि सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह पुलिस बल के साथ संसा रोड मे थे।उसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि संसा रोड की तरफ से बाइक पर एक सवार व्यक्ति गैलन में शराब लेकर नोनार की ओर जा रहा है ।इस गुप्त सूचना पर पुलिस ने नोनार टोला तुला बिगहा के पास वाहनों की जांच करनी शुरू कर दी। उसी दौरान मोटरसाइकिल सवार पुलिस को देखते ही बाइक छोड़ कर गांव के पश्चिम की ओर फरार हो गया ।जबकि पीछे बैठा व्यक्ति रात के अंधेरे एवं गली का फायदा उठाते हुए निकल भागा।बाइक के पास जाकर जब जांच की गई तो नंबर प्लेट पर अंग्रेजी में आरजेडी लिखा हुआ था । बाइक की डिक्की से कुछ नहीं मिला बाइक पर लदे काले रंग के 40 लीटर के गैलन से 30 लीटर स्प्राइट बरामद किया गया है। इस संबंध में बाइक मालिक एवं पीछे बैठे अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह के बयान पर एक प्राथमिकी नगर थाना में दर्ज कर बाइक मालिक के बारे में पता करने में पुलिस जुट गई है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.