
दाउदनगर कॉलेज दाउदनगर में आज छात्रसंघ चुनाव का मतदान होगा। सुबह आठ बजे से लेकर अपराह्न तीन बजे तक वोट डाले जाएंगे। मतदान के बाद साढ़े तीन बजे से मतगणना होगी। शनिवार को ही तय हो जाएगा कि किसके सर जीत का सेहरा सजेगा। छात्र-छात्राएं अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष एवं कार्यकारिणी समिति सदस्य पद के लिए मतदान करेंगे। सभी पदों के लिए अलग अलग मतपत्र है और अलग अलग मतपेटी में वोट डाला जाएगा। बता दें कि चुनाव का भले ही प्रचार-प्रसार खत्म हो गया है लेकिन छात्रनेता शुक्रवार को भी मतदाताओं के घर-घर दस्तक दिए।
कॉलेज में छात्र संघ चुनाव के लिए सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है। कॉलेज परिसर की बैर कटिंग कराई गई है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 8 बजे से अपराहन 3 बजे तक मतदान होगा ।प्राचार्य शिवमंगल सिंह ने बताया कि प्रत्येक मतदाता छह पदों के लिए मतदान करेंगे। मतदाताओं को कालेज का पहचान पत्र, आधार कार्ड या वोटर पहचान पत्र लाना अनिवार्य है। अगर कोई अपना परिचय पत्र नहीं लाएगा तो उन्हें मतदान नहीं करने दिया जाएगा। चुनाव को लेकर कालेज प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। प्राचार्य ने सभी छात्र-छात्राओं से शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने की अपील की। कहा कि आज ही चुनाव की परिणाम का घोषणा कर दी जाएगी।
मतदान एवं मतगणना की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं ।छात्र संघ चुनाव के लिए 3675 मतदाता हैं। मतदान के लिए तीन बूथ बनाए गए हैं।मतदान समाप्ति के बाद अपराहन करीब 3:30 बजे से मतगणना शुरू होगी और देर रात तक चुनाव परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष ,सचिव ,संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष एवं कॉलेज प्रतिनिधि पद के लिए अलग-अलग बैलेट बॉक्स और बैलेट पेपर तैयार किए गए हैं
अलग-अलग कलर का बैलेंस पेपर तैयार किया गया है।आवश्यक परिचय पत्र के सत्यापन के बाद ही मतदान करने दिया जाएगा।
दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गई है।