छात्र संघ चुनाव का प्रचार प्रसार थमा। विद्यार्थियों को लुभाने में लगे छात्र नेता

मगध यूनिवर्सिटी का छात्र संघ चुनाव का नामांकन 8 मार्च को होकर आज चुनाव का प्रचार प्रसार थम गया।
दाउदनगर कॉलेज से छात्र संघ चुनाव को लेकर कॉलेज ओर शहर से दूर गांव देहात तक प्रत्याशी ओर समर्थित पार्टी के मेम्बर प्रचार करते दिखे।आपको बताते चले कि लगभग 5 सालो बाद संम्पन हो रहा चुनाव काफी गहमा गहमी भरा है।वैसे तो छात्र संघ चुनाव यूनिवर्सिटी प्रत्येक साल कराति है लेकिन दुर्भाग्य की यहाँ सिलेबस से सम्बंधित परीक्षा तो टाइम से लिया नही जाता है।तो चुनाव तो बहुत दूर है।
8 मार्च को नामांकन में भाग लिए प्रत्याशी
छात्र संघ चुनाव में नामांकन करने वाली पहली संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिशद रहा।जिसके उमीदवार अध्यक्ष पद के लिए अविनाश कुमार तिवारी बैलेट क्रमांक 1,उपाध्यक्ष पद के लिए विमला कुमारी बैलेट नम्बर 2 3,सचिव पद के लिए सन्नी कुमार बैलेट नम्बर 3,संयुक्त सचिव के लिए बैभव कुमार बैलेट क्रमांक2,कोशाध्यक्ष के लिए धीरज कुमार बैलेट क्रमांक1, ओर कन्सिल मेम्बर के लिए पूजा कुमारी बैलेट क्रमांक1,आकाश कुमार बैलेट क्रमांक3के साथ संजीत कुमार बैलेट नम्बर 4ने पर्चा दाखिल किया
जबकि छात्र राजद से अध्यक्ष पद के लिए लोकनाथ कुमार यादव बैलेट क्रमांक2, उपाध्यक्ष के लिए मनोरंजन कुमार यादव, सचिव…..
कोशाध्यक्ष…..
वोन्सिल मेम्बर……
ओर छात्र जदयू ने सिर्फ अध्यक्ष पद के लिए, अध्यक्ष के लिए आर्यन कमल बैलेट नम्बर4
जबकि निर्दलीय प्रत्याशी मनीष कुमार उर्फ माना यादव बैलेट नम्बर 3 ने किया।
सभी संगठन के प्रत्याशियों के एजेंडा लगभग एक ही है।
अखिल भारतीय बिद्यार्थी परिषद के नगर सह मंत्री पिंटू कुमार आर्य ने कहा कि हमारी समर्थित संगठन को जनादेश मिला तो, “ठीक करेंगे तीन काम
प्रवेश परीक्षा और परिणाम”
इसी नक्शे कदम पर abvp के सभी प्रतयाशी कृत संकल्पित है और अगर हमारी संगठन कॉलेज परिषर में जीत दर्ज करेंगे

वही राजद के छात्र राजद प्रखण्ड प्रवक्ता सह लोकनाथ यादव के लिए सोशल मीडिया प्रभारी सुनील कुमार यादव ने भी कहा कि कॉलेज परिषर को सुचारू रूप से चलाना हमारी पहली प्राथमिकता है।और साथ में सुनील कुमार ने कहा कि हम पत्रकारों के माध्यम से दाउद नगर कि प्रशासन से आग्रह करते हैं की दाउदनगर कॉलेज में भारी पर्याप्त में सुरक्षा व्यवस्था होना चाहिए क्योंकि दूर दराज से छात्रा आएंगे उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए हो सकता है अपराधी छवि वाले कुछ लोग शांति भंग करने की कोशिश करेंगे।
निर्दलीय उम्मीदवार मनीष कुमार उर्फ माना यादव ने कहा कि हम किसी दलगत पार्टी से नही है इसलिए हम हमेशा छात्र हित में काम करेंगे।वही छात्र जदयू के उमीदवार के भाई ने प्रचार का जिम्मा उठाया और कॉलेज को सुचारू रूप से चलवाना ही पहली प्रथमिकता है।
गाँव-गाँव जाकर किया कम्पेन
छात्र संघ चुनाव को लेकर सभी उम्मीदवार अपने हित के लिए वोट मांगने गांव गांव तक जाकर सम्पर्क किया।अखिल भारतीय बिद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष पद के उमीदवार अविनाश कुमार ने बताया कि गांव गांव जा कर सम्पर्क करने की मजबूरी है क्योंकि कॉलेज में पढ़ाई नही होती है।अगर पढ़ाई होती तो गांव गांव जाने की जरूरत नही थी।आज चुनाव प्रचार थमते सभी दल के उम्मीदवारों के लिए वरीय नेता गन समर्थित उम्मीदवारों के पक्ष में वोट करने की अपील की है।इसी कड़ी में बीजेपी जिला प्रवक्ता अश्विनी तिवारी ने छात्रों को दुनिया की सबसे बड़ी संगठन अखिल भारतीय बिद्यार्थी परिषद के उमीदवारों को वोट करने की अपील की है।
अब तक 2 बार हो चुका है चुनाव
छात्र संघ चुनाव दाउदनगर कॉलेज दाउदनगर में अब तक दो बार हो चुका है इसकी पुष्टि कॉलेज की वरिष्ठ प्रोफेषर सत्येंद्र कुमार सिंह ने किया और कहा कि पहली बार चुनाव में राजद समर्थित अध्यक्ष था जबकि अन्य पदों पर आईसा के समर्थित उम्मीदवार थे।जबकि दूसरे बार चुनाव के नतीजे काफी अलग थे।जिसमें अध्यक्ष राजद से सचिव अभाविप से कन्सिल मेम्बर आइसा से बाकी अन्य पदों पर अभाविप के उम्मीदवार चुने गए थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.