
बड़हरिया प्रखंड के बीडीओ पर हुए जानलेवा हमला के विरोध में और आरोपित की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के हड़ताल पर चले गए है।जिसके कारण दाउदनगर प्रखंड कार्यालय में भी कई अति आवश्यक कार्य प्रभावित हो रहे हैं।बीडीओ अशोक प्रसाद का कार्यालय तो खुला रहा, पर वे कार्यालय में नहीं बैठे।प्रखंड कार्यालय से संबंधित कार्यों को लेकर पहुंचने वाले ग्रामीणों को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा ।जब वे कार्यालय पहुंचे तो जानकारी मिली बीडीओ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं।काफी संख्या में लोग आधार कार्ड बनवाने हेतु बिहार राज्य परिचय पत्र पर बीडीओ से हस्ताक्षर कराने पहुंचे थे, जो उनके हड़ताल पर रहने के कारण नहीं हो सका।इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र से अन्य संबंधित कार्य लेकर ग्रामीण पहुंचे थे। हालांकि प्रखंड कार्यालय खुला था और प्रखंड कर्मी अपने अपने स्थान पर बैठ कर काम कर रहे थे। लेकिन बीडीओ के हड़ताल में रहने के कारण कई अति आवश्यक कार्य प्रभावित हो रहे थे ।बीडीओ अशोक प्रसाद ने बताया कि बड़हरिया प्रखंड के बीडीओ पर हुए जानलेवा हमला के विरोध में और आरोपित की गिरफ्तारी की मांग को लेकर वे लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। जब तक मांगे पूर्ण नहीं होती हैं , यह हड़ताल जारी रहेगा।