

दाउदनगर
प्रखंड के तरार पंचायत के पंचायत भवन के परिसर में बुधवार को शौचालय निर्माण को लेकर मुखिया सर्वोदय प्रकाश की अध्यक्षता में संध्या चौपाल लगाया गया। उद्धाटन डीएम राहुल रंजन महिवाल, एसडीओ अनीश अख्तर, ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर की। डीएम ने सभी उपस्थित लोगों से इस पंचायत के सभी वार्डों में घर-घर शौचालय बनाने का आह्वान किया। कहा कि अगर सभी पंचायत के वार्डो में शौचालय शीघ्रता-शीघ्र बन जाएगा तो जल्द इसे ओडीएफ कर दी जाएगी। कहा कि घरो में शौचालय रहने से घरो की प्रतिष्ठा बढ़ती है। जिसे ध्यान में रखते हुए शौचालय का निर्माण कराए। कहा कि जब सुबह में शौच के लिए माता-बहने घर से बाहर जाती है तो उन्हे विभिन्न प्रकार की परेशानियां होता है। जिससे बचने के लिए घर में शौचालय जरूरी है और सरकार द्वारा निर्धारित 12 हजार रुपये से शौचालय निर्माण कराए। शौचालय निर्माण से विभिन्न प्रकार की बिमारियां होने से रोका जा सकता है। एसडीओ,बीडीओ अशोक प्रसाद,अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी तेज नारायण राय समेत कई लोगों ने भी डीएम को शौचालय बनाने को ले प्रेरित करने को आह्नान किया। मौके पर उपप्रमुख नन्द शर्मा ,आशुतोष दुबे एवं अन्य मौजूद थे।