
कल दिनांक 9 मार्च शुक्रवार की देर रात एक साइकल सवार की दुर्घटना में मौत हो गई। औरंगाबाद-पटना रोड पर यह घटना पासवा मोड़ के पास की बताई जा रही है। एक अज्ञात वाहन के चपेट में आने के कारण देर रात को मुख्य सड़क से जा रहे साइकल सवार की दुर्घटना में मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक़ 40 वर्षीय साइकल सवार पंजाब नैशनल बैंक एटीएम में गार्ड का काम करता था। मृतक संजय यादव ओबरा प्रखंड के सदीपुर डेहरी का निवासी बताया जा रहा है। घटना के बाद ग्रामीणों ने मुख्य सड़क को जाम कर मूवावजे की माँग शुरू कर दी गई थी।