
युवा कलाकार सह पत्रकार ओमप्रकाश प्रीत को धर्मवीर फ़िल्म एंड टीवी प्रोडक्शन टिम के सर्वसहमति से आगामी फ़िल्म फ़ेस्टिवल के लिए कोऑर्डिनेटर बनाया गया। इस मार्च 16, 17 एवम् 18 तारीख़ को औरंगाबाद के आइएमए हॉल में औरंगाबाद फ़िल्म फ़ेस्टिवल के आयोजन की तैयारी ज़ोरों से चल रही है। कोऑर्डिनेटर बनने पर ओमप्रकाश प्रीत ने कहा कि फ़िल्म फेस्टिवल में प्रतियोगिता के लिए सभी कैटेगरी के लिए आठ राज्यों से कुल 103 फिल्मों का नामांकन हुआ है। उन्होंने बताया कि फिल्मों को ज़्यूरी टीम के पास भेज दिया गया है।
फर्स्ट राउंड में फेस्टिवल में स्क्रीनिग के लिए लगभग पचास फिल्मो का चयन कर जल्द लिस्ट जारी कर दिया जाएगा।धर्मवीर फ़िल्म एंड टीवी प्रोडक्शन के निदेशक धर्मवीर भारती ने बताया कि फ़िल्म फेस्टिवल के साथ फ़िल्म मेकिंग वर्कशॉप का भी आयोजन किया जाएगा। वर्कशॉप में ट्रेनिंग मुम्बई के स्थपित फ़िल्म डायरेक्टर और फ़िल्म एक्टर द्वारा दी जाएगी। फ़िल्म मेकिंग वर्कशॉप के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 14 मार्च है।