भानु सिंह के किरदार में रणविजय दिखेंगे सावधान इण्डिया में

दउदनगर अनुमंडल से नाता रखने वाले फ़िल्म एवं टीवी अभिनेता राव रणविजय “सावधान इण्डिया” के एपिसोड में आज दिखेंगे। आज गुरुवार की रात स्टार भारत चैनल पर 10 बजे सावधान इण्डिया के एपिसोड में भानु सिंह के किरदार में देखे जा सकते हैं। श्री रणविजय राष्ट्रीय स्तर के टीवी चैनल के कई धारावाहिक के लिए अभिनय कर चुके हैं।

ओबरा प्रखंड स्थित बिशनपुरा गांव निवासी टीवी एवं फ़िल्म अभिनेता राव रणविजय सिंह औरंगाबाद जिले के साथ साथ दाउदनगर अनुमंडल का नाम रौशन कर रहे हैं। गौरतलब हो कि राव रणविजय पिछले 5 वर्षो से मुम्बई में रहते हुए अब तक अलग अलग एक हजार से भी ज़्यादा टीवी एपिसोड में अभिनय कर चुके हैं। हाल ही में 10 फ़रवरी को इनकी शैक्षणिक फिल्म मास्टर साहब रिलीज़ हुई है। पिछले वर्ष भी राव रणविजय अपने गृह जिला औरंगाबाद पर एक डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म बना चुके है, जो काफ़ी चर्चित हुआ था। जिसे यूट्यूब के माध्यम से एक सुखद यात्रा औरंगाबाद सर्च करके देखा जा सकता हैं।उन्होंने बताया कि वे जल्द ही एक बड़े पर्दे पर भी दिखने वाले हैं।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.