
दाउदनगर थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव में नहर के पास एक युवक का शव बरामद किया गया। शव को देखकर ऐसा लगता है कि उसकी गोली मारकर हत्या की गई है। युवक की पहचान 20 वर्षीय सुजीत कुमार के रूप में की गई है जो हसपुरा थाना क्षेत्र के खुटहन गांव निवासी नवल प्रसाद का पुत्र बताया जा रहा है। युवक अकबरपुर गांव स्थित अपने ननिहाल में रहता था। घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। बताया जाता है कि मंगलवार की रात करीब 7 बजे वह अपनी नानी से लोटा लेकर शौच करने जाने की बात कहकर घर से निकला। उसके बाद वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन करनी शुरू कर दी। बुधवार के दोपहर करीब 1 बजे उसका शव और लोटा नहर के पास किसानों द्वारा देखा गया। जिसके बाद जब इसकी जानकारी परिजनों एवं ग्रामीणों की कोई तो परिजन व ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए। सूचना मिलने पर थाना अध्यक्ष अभय कुमार सिंह के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर भगवान प्रसाद सिंह व शौकत खान के साथ पुलिस टीम पहुंच गई। पुलिस द्वारा घटनास्थल पर छानबीन कर पोस्टमार्टम हेतु भेजने के लिए प्रक्रिया की जा रही थी कि उसी दौरान ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और और युवक के शव को एक खाट पर लादकर एन. एच. 139 पर रखकर सड़क को जाम कर दिया। ग्रामीण जल्द से जल्द इस हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। ग्रामीणों द्वारा वरीय पदाधिकारियों को बुलाने की मांग की जा रही थी। ग्रामीणों का कहना था कि करीब दो महीना पूर्व शमशेरनगर गांव में भी एक युवक की हत्या की गई थी। लेकिन उस हत्याकांड का उदभेदन भी पुलिस द्वारा अभी तक नहीं किया गया है और हत्यारे गिरफ्तार नहीं हुए हैं। सड़क जाम के कारण एन एच 139 स्थित दाउदनगर -पटना मुख्य पथ काफी देर तक जाम रहा। सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी रही।