छात्र राजद नेता सुनील कुमार ने कहा कि जिस तरह बिहार बोर्ड के परीक्षा मे छात्रो पर दमन किया जा रहा है ये बर्दाश्त से बहार है। शिक्षा मंत्री अपनी नकामियो को छुपाने के लिए छात्रो पर नकेल कसने का प्रयास किया जा रहा है। जुता मोज़ा पाबंदी यह साफ दर्शाता है कि सरकार अपनी विभाग को सुधार नही सकती है इसलिए छात्रों पर गुस्सा उतारा जा रहा है। छात्र राजद इस तरह के नितीयो का सख्त विरोध करती है। यह कौन सी निती है जिसमे भरे बजार मे छात्रो को मुजा जुता खुलवाया जा रहा है। छात्रो पर नकल रोकने की तानाशाही निती अपनाई जा रही है लेकिन सरकार अपने शिक्षा विभाग से पेपर लिक रोकने मे असर्मथ है।