बालु उत्खनन के लिए 82 जगहों को चिन्हित कर सर्वे का काम जारी

खनन एवं भूतत्व राज्य मंत्री विनोद सिंह का दाउदनगर में कार्यकर्ताओं द्वारा ज़ोरदार स्वागत किया गया। औरंगाबाद समीक्षा बैठक में जाने के क्रम में उन्होंने प्रत्रकारों से बात करते हुए कहा की अवैध बालू उत्खनन एवं ईंट भटठों पर कार्रवाई की जाएगी। चाहे वह माफिया कितना बड़ा हो प्रमाण मिला तो कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति आधार कार्ड एवं अपना विशिष्ट पहचान लेकर बालू धाट से सरकार द्वारा निर्धारित रायल्टी का भुगतान कर बालू खरीद सकता है।

बालू उत्खनन के लिए जिले में 82 धाट चिन्हित कर सीमांकण के लिए सर्वे किया जा रहा है। राज्य के अंदर 100 एफटी का रायल्टी 900 रूपये तथा बाहर के लिए दूगुना है । ट्रेक्टर में 100 एफटी, 10 चक्का में 400 एफटी तथा 12 चक्का ट्रक में 500 एफटी लोड करना है। 20 रूपये प्रति किलों मीटर भाड़ा निर्धारित है । उन्होंने कहा उच्च न्यायलय के आदेश से नये कानून पर अभी रोक है । पुराने घाट को भी खोलने का निर्देश दिया गया है । उन्होंने कहा अवैध ईंट भटठा चलाने वाले पर भी कार्रवाई की जाएगी । ईंट भटठा चलाने वाले को भी पर्यावरण स्वीकृति अनिवार्य है । राजस्व भुगतान करना है । आंशिक एवं शुन्य भुगतान करने वाले पर भी कार्रवाई निश्चित है । इस अवसर पर भाजपा जिला प्रवक्ता अश्विनी तिवारी , भाजपा नेता पियूष कुमार, पूर्व मुखिया राजकुमार शर्मा , दाउदनगर मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र यादव ,जिला किसान प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष अवधेश मेहता , युवा नेता संजय मेहता , राकेश मेहता , जिला खनन पदाधिकारी राकेश रंजन झा ,रमेश यादव आदि मौजूद थे ।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.