बुधवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में 20 वर्षीय युवक के ज़ख़्मी होने की ख़बर आई है। युवक का नाम अंकित कुमार है जो अरवल जिले के सम्हरिया गांव का रहने वाला बताया जाता है। उसकी हालत गंभीर बताई जाती है। जख्मी युवक का इलाज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में करने के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया है। ख़बर लिखे जाने तक यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि यह दुर्घटना कहां पर और किस प्रकार घटी है।