
मैट्रिक परीक्षा के लिए दो आदर्श परीक्षा केंद्रों का परीक्षा के पूर्व उद्घाटन किया गया। पहले दिन की पहली पाली में बालिकाओं के लिए बनाए गए आदर्श परीक्षा केंद्र कादरी इंटर स्कूल एवं महिला कॉलेज परीक्षा केंद्र का उद्घाटन दाउदनगर थाना के सब इंस्पेक्टर आशीष कुमार साह समेत अन्य अतिथियों ने किया। उद्घाटन के समय कादरी इंटर स्कूल पर महिला बाल प्रवेशिका सुषमा रानी गुप्ता भी मौजूद रहीं।
परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे एसडीओ अनीस अख्तर का केंद्राधीक्षक सुषमा कुमारी ने बुके से स्वागत किया। केंद्राधीक्षक राधा कुमारी ने कहा कि आदर्श परीक्षा केंद्र का उद्देश्य नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है और प्रत्येक कार्य करने में महिलाओं को दृढ़ता प्रदान करना है। केंद्राधीक्षक ने बताया कि इस आदर्श परीक्षा केंद्र पर वीक्षक से लेकर अन्य परीक्षा कर्मी तक महिलाएं ही हैं। वहीं महिला कॉलेज परीक्षा केंद्र में उद्घाटन के अवसर पर कन्या प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सह प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्य प्रतिनिधि राजेंद्र कुमार, बीआरपी डॉ अशोक कुमार उपस्थित थे।