सामाजिक न्याय यात्रा रथ को रमेश चौक से शुरू किया गया

जिला छात्र राजद ने जिले के 11 प्रखंडों में राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का जनसंवाद को गांव-गांव और घर-घर तक पहुंचाने के उद्देश्य से जिला छात्र राजद अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार यादव ने “सामाजिक न्याय यात्रा” रथ को रमेश चौक से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। छात्र राजद जिलाध्यक्ष श्री यादव ने बताया कि यह रथ यात्रा कुटुंबा प्रखंड के तमाम गांव में प्रखंड अध्यक्ष मनजीत कुमार यादव संचालित करेंगे। जिलाध्यक्ष छात्र राजद ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में रथ रवाना करने के पश्चात संबोधित करते हुए कहा कि एक षड्यंत्र एवं साजिश के तहत लालू प्रसाद यादव को नरेंद्र मोदी के इशारे पर ईडी और सीबीआई ने मिलकर जेल की सलाखों में बंद कर दिया गया है। जिसे देश की जनता माफ नहीं करेगी और वह दिन आएगा मेरे नेता बरी किए जाएंगे। यह रथ गांव और गरीबों को एक संदेश सामाजिक संगठित होने का उद्देश्य देगा। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने “संविधान बचाओ न्याय यात्रा” शुरू किया है हम तमाम नौजवानों के लक्ष्य और उद्देश्यों पर खरे उतरने का एकजुटता के साथ काम करने का भी आह्वान किया। छात्र राजद दाऊदनगर ओबरा प्रभारी सुनील कुमार ने कहा कि RSS और विश्व हिंदू परिषद के द्वारा देश में भगवाकरण करने का बड़ी साजिश और राजनीतिक प्रयास किया जा रहा है जिसे किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने दिया जाएगा। इस बात का संकल्प यात्रा के दौरान ली गई है।

इस अवसर पर विवेक रंजन उर्फ पप्पू (जिला सचिव छात्र राजद) उदय भारतीय (जिला युवा प्रवक्ता) सतवंत कुमार यादव (छात्र राजद उपाध्यक्ष) सुशील कुमार छात्र नेता संतोष कुमार छात्र जिला महासचिव मनजीत कुमार यादव प्रखंड अध्यक्ष कुटुंबा सुनील कुमार दाउदनगर ओबरा प्रभारी सुदर्शन कुमार भाई रमेश रवि रंजन कुमार गुंजन कुमार गुप्ता प्रिंस कुमार प्रीतम चंद्रा राजेश कुमार वैद्य प्रकाश नीतीश कुमार विवेक प्रताप रवि राज सहित तमाम सैकड़ों कार्यकर्ता प्रमुख रूप से शामिल थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.