रसोईया संघ अपनी माँग को लेकर धरना देते हुए एसडीओ को ज्ञापन सौंपा

दाउदनगर, गोह, ओबरा एवं हसपुरा प्रखंड के रसोईया ने 11 सूत्री मांगों को लेकर अनुमंडल कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया। इस धरना प्रदर्शन की अगुवाई प्रदेश प्रभारी अजय भारती ने किया। समय पर वेतन ना मिलने के कारण यह धरना मुख्य रूप से किया गया। उनका कहना है कि

6 माह का बकाया वेतन के बदले मात्र 2 माह का ही वेतन मिलने के विरोध में यह धरना प्रदर्शन किया गया है। धरना के बाद संघ की ओर से एसडीओ को एक ज्ञापन भी सौंपा गया, जिसमें मानदेय 1250 रुपया से बढ़ाकर दस हजार रुपया प्रतिमाह करने तथा मजदूरी कम से कम पांच हजार करने, 12 महीने का मानदेय भुगतान करने, सामूहिक बीमा एवं स्वास्थ्य बीमा का लाभ देने, पेंशन योजना लागू करने, आकस्मिक अवकाश एवं विशेष अवकाश देने, सरकारी सेवा 60 साल तक करने, भोजन पकाते समय किसी प्रकार की दुर्घटना होने की स्थिति में इलाज करवाने हेतु पैसे देने, प्रतिमाह वेतन देने, बिहार सरकार एवं भारत सरकार द्वारा रोजगार गारंटी योजना में दी जा रही मजदूरी के अनुसार ही मानदेय भुगतान करने, औरंगाबाद और गया जिले के शहर में ठेकेदारों द्वारा भोजन पहुंचाने की परंपरा को बंद कर विद्यालय में ही भोजन बनवाने तथा हटाए गए रसोईया को पुनः कार्यरत करने की मांग की गई है। धरना प्रदर्शन में प्रखंड अध्यक्ष अरविंद कुमार, बलराम प्रसाद, सुमरिया देवी, कमलेश महिला जिला अध्यक्ष पार्वती कुंवर काफी संख्या में रसोईया मौजूद थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.