कल दिनांक 21 फ़रवरी से होने वाली मैट्रिक की परीक्षा हेतु तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। दाउदनगर में कुल 21 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें तक़रीबन 29 हज़ार परीक्षार्थी शामिल होंगे। 28 फ़रवरी तक चलने वाली परीक्षा के पहली पाली में तक़रीबन 15 हज़ार तथा दूसरी पाली में तक़रीबन 14 हज़ार विद्यार्थी परीक्षा देंगे।
ज्ञात हो कि औरंगाबाद अनुमंडल के छात्र परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र दाउदनगर अनुमंडल मुख्यालय में बनाया गया है जबकि दाउदनगर अनुमंडल के चारों प्रखंडो (दाउदनगर, ओबरा, गोह व हसपुरा) के छात्रा परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र दाउदनगर में बनाया गया है। एसडीओ अनीस अख्तर ने बताया कि सभी केंद्राधीक्षकों को स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गएहैं। किसी भी हालत में कदाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कदाचार करते या कराते पकड़े जाने पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। बोर्ड के निर्देशानुसार परीक्षार्थी जूता मोजा पहनकर नहीं आएंगे। सिर्फ चप्पल पहनकर आएंगे। सभी परीक्षा केंद्रों के 500 गज की परिधि के अंदर द.प्र.स. की धारा 144 लागू कर दी गई है।