
आगामी मैट्रिक परीक्षा के मद्देनज़र दउदनगर के दो परीक्षा केंद्रों को आदर्श परीक्षा केंद्र घोषति किया गया है। इन दोनों परीक्षा केंद्रों को छात्राओं के लिए बनाया गया है और इन्हें आकर्षक ढंग से सजाया भी गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दाउदनगर के कादरी इंटर स्कूल एवं महिला कॉलेज को आदर्श परीक्षा केंद्र घोषित किया गया है। कादरी इंटर स्कूल का केंद्राधीक्षक बालिका इंटर स्कूल की वरीय शिक्षिका सुषमा कुमारी को तथा महिला कॉलेज का केंद्राधीक्षक कादरी इंटर स्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापिका राधा कुमारी को बनाया गया है।
केंद्राधीक्षकों ने बताया कि परीक्षा अपने निर्धारित समयानुसार शुरु होगी और किन्हीं वरीय पदाधिकारी द्वारा आदर्श परीक्षा केंद्र के उद्घाटन किया जाएगा। शिक्षा विभाग के सूत्रों से जानकारी मिली कि औरंगाबाद जिले में कुल 4 आदर्श परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 2आदर्श परीक्षा केंद्र दाउदनगर में बनाए गए हैं। इन दोनों परीक्षा केंद्रों को फूल माला से भव्य आकर्षक ढंग से सजाया गया है। कई तरह की जागरूकता संबंधित नारे लिखे गए हैं। इन नारों में “बेटी घर का बोझ नहीं, बेटी से चलता है संसार, बेटा बेटी से कम नहीं, दहेज लेना दहेज देना दंडनीय अपराध है” जैसे नारे लिखीं तख्तियां लगाई गई हैं।