
आज दिनांक 19 फ़रवरी को प्रखंड संसाधन केंद्र दाउदनगर में शिक्षक संयुक्त संघर्ष मोर्चा में शामिल TET stet उतीर्ण नियोजित शिक्षक संघ के अध्यक्ष बसंत कुमार सिंह एवं बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष शैलेश कुमार कोषाध्यक्ष दीपक कुमार के प्रयासों से PNB के अधिकारियों ने क्रेडिट कार्ड के लिये कैम्प का आयोजन किया। जिसमे लगभग 200 शिक्षक लाभान्वित हुए।
संघ के प्रवक्ता रोहित कुमार ने कहा कि शिक्षकों का वेतन अमूमन हमेशा ही 4 से 5 माह लम्बित रहता है। ऐसी विकट परिस्थिति से निबटने में क्रेडिट कार्ड मददगार साबित होगा लोग पैसा क्रेडिट कर उपयोग कर सकेंगे एवं वेतन आने पर उसका भुगतान करेंगे। शिक्षकों ने बसंत कुमार सिंह एवं दीपक कुमार के इस कार्य को सराहा और कहा कि इनलोगो ने शनिवार से ही लोगो से संम्पर्क करके सूचना पहुचाया जिससेकि सभी लोग संबंधित काग़ज़ात लेकर आये और उनको किसी तरह की परेसानी नही हुई।
दोनों संघ के सदस्यों ने बैंक अधिकारियों का धन्यवाद करते हुए आभार प्रकट किया कि वे उनकी बात को समझे और अपना कीमती समय दिया। क्रेडिट कार्ड बनवाने वालो में सुभाष प्रसाद, इंद्रजीत कुमार, दीपक कुमार, विमलेश कुमार इत्यादि शामिल थे।