
माँ टाइपिंग सेंटर में एक सेमिनार का आयोजन कर छात्रों को पढ़ाई की तैयारी के लिए कई टिप्स दिए गए। संस्था के शिक्षकों द्वारा विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा गया कि छात्रों को नित्य क्लास में उपस्थित होना चाहिए तथा पढ़ाई के समय मोबाइल, फ़ेस्बुक, व्हाटसअप्प से दूरी बनाए रखना चाहिए। आगामी 31 मार्च को कॉमन कंप्यूटर टेस्ट के बारे में जानकारी देते हुए कार्यालय प्रभारी सुमन कुमारी ने बतलाया कि हर तीन महीने पर आयोजित कॉमन कंप्यूटर टेस्ट इस बार 31 मार्च को होगी। इसकी तैयारी आप अभी से ही करें। 70% मार्क्स लानेवाले सभी छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर जयप्रकाश धीरज कुमार समेत सभी शिक्षक और छात्र मौजूद रहे। संस्था प्रमुख पप्पू गुप्ता ने कहा कि गरीब और निर्धन परिवार को यह संस्था निशुल्क शिक्षा भी देगी जिसे जरूरत होगी।