अरई चैलेंजर ने अरई दखीनपट्टी को 4 रन से हराया

पिंटू आर्य की रिपोर्ट:

ग्राम पंचायत अरई में शानदार तुरनामेंट का आयोजन किया गया जिसमें 8 टीमों ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट के फ़ाइनल में अरई की ही दो टिम अरई चैलेंजर और अरई दखीनपट्टी की एंट्री हुई। फ़ाइनल मैच में अरई चैलेंजर के कप्तान रजनीश कुमार ने टॉस जीतकर पहले बलेबाजी करने का फैसला लिया। अरई चैलेंजर की शुरुवात थोरी खराब रही जब पीन्टु कुमार 8 रन बनाकर आउट हो गये। ऊनके साथ सलामी बलेबाज बबलु कुमार भी चलते बने। उसके बाद राकेश कुमार और बबलु खान ने पारी को संभाला। 70 रन पे चैलेंजर को तीसरा झटका लगा तब राकेश कुमार 22 रन बानाकर आऊट हो गये। बबलु खान ने अपना विकेट महज 23 रन बनाकर गवा दीया। कुल मिलाकर अरई चैलेंजर 14 ओवर मे 105 रन बनाई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अरई दखीनपट्टी की शुरुवात भी खराब रही तब हरेंदर कुमार 18 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद प्रीतम और पा्थीक ने पारी को संभाला। पा्थीक भी सस्ते मे आऊट हो गये और तबतक टिम का स्कोर 70 रन था। अरई चैलेंजर की तरफ से बबलु खान ने 4 ओवर मे 15 रन देकर 2 विकेट लिया और जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। आज के अथीती विधाता तीवरी ने रजनीश कुमार को कप प्रदान किया।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.