
शहर के एक निजी होटल के सभागार में अथर्व वेलफेयर सोसायटी द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सोसायटी के कार्यकर्ताओं को डेंगू, स्वाइन फ्लू, मलेरिया, चिकनगुनिया, मस्तिष्क ज्वर जैसी संक्रामक बीमारियों की रोकथाम तथा जन जागरूकता एवं औषधि वितरण का प्रशिक्षण सुमित कुमार द्वारा दिया गया।
प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन औरंगाबाद के विधायक आनंद शंकर ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में होम्योपैथिक आयुष विभाग के निदेशक डा. श्यामसुंदर सिंह एवं घनश्याम तिवारी भी मौजूद रहे। शिविर के उद्घाटन सत्र में विधायक ने आधुनिक भारत में आयुर्वेद के महत्व की चर्चा करते हुए अथर्व वेलफेयर सोसाइटी के संकल्प की सराहना की। कार्यक्रम में स्टेट हेड सुमित कुमार ने कहा कि अथर्व वेलफेयर सोसायटी आयुष विभाग भारत सरकार के तहत डेंगू, चिकनगुनिया, स्वाइन फ्लू, मस्तिक ज्वर एवं मलेरिया जैसी संक्रामक एवं जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक, यूनानी चिकित्सा पर निःशुल्क दवा वितरण हेतु पंजीयन कर रही है। कार्यक्रम में जोनल हेड मो. शाहिद हसन, औरंगाबाद के जिला को-ऑर्डिनेटर जामील होदाई, भोजपुर जिला को-ऑर्डिनेटर अमित कुमार, गया जिला को-ऑर्डिनेटर आकाश कुमार, पटना जिला को-ऑर्डिनेटर जय किशन, जिले के सभी ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर एवं ग्राम कोऑर्डिनेटर उपस्थित थे।