इंडो बांग्लादेश फ्रेंडशिप कैंप से लौटे औरंगाबाद के प्रतिभागी

भारत स्काउट और गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली तथा बांग्लादेश स्काउट गाइड ढाका के द्वारा इंडो बांग्लादेश फ्रेंडशिप कैंप का समापन पश्चिम बंगाल के गंगानगर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में हुआ शिविर की शुरुआत बांग्लादेश के गाजीपुर स्थित बांग्लादेश राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र में हुई थी कैंप में भाग लेने के लिए बिहार से 11 प्रतिभागी गए हुए थे इनमें औरंगाबाद जिले के 5 प्रतिभागी शामिल थे शिविर में स्काउटिंग गाइडिंग से संबंधित कई सारे क्रियाकलाप आयोजित किए गए जिनमें मैसेंजर ऑफ पीस सर्फ स्मार्ट फ्री बींग मी कल्चर एक्सचेंज कल्चर नाइट वर्ल्ड फ्रेंडशिप प्रोग्राम विभिन्न प्रकार के एग्जिबीशन फूड प्लाजा शॉपिंग कॉर्नर प्रमुख थे कैंप के दौरान ही दोनों देशो में एक दिवसीय एजुकेशनल टूर का भी कार्यक्रम था बांग्लादेश में एजुकेशनल टूर के अंतर्गत वहां के संसद भवन में अंदर जाने का मौका मिला साथ ही बांग्लादेश के राष्ट्रपिता बंगबंधु शेख मुजीब उर रहमान मेमोरियल म्यूजियम राष्ट्रीय शहीद स्मारक सहित कई और म्यूजियम देखने का मौका मिला वहीं भारत में एजुकेशनल टूर के तहत विक्टोरिया मेमोरियल हावड़ा ब्रिज साइंस सिटी शहीद कई पाक देखने का मौका मिला शिविर के दौरान अन्य एक्टिविटी के तहत फन एंड गेम यूथ फोरम यूथ पार्लियामेंट कैंप फायर नेचर स्टडी हाइकिंग जैसे कार्यक्रम शामिल थे कार्यक्रम में बिहार के सभी प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें यूथ फोरम में प्रथम स्थान प्राप्त किया फूड प्लाजा कार्यक्रम में बिहार का लिट्टी चोखा ने बांग्लादेशियों को खूब आकर्षित किया सभी लोगों ने बिहार के लिट्टी चोखा की स्वाद की प्रशंसा की तथा इन्हें बनाने की विधि की जानकारी ली शिविर में बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड के राज्य सचिव श्रीनिवास कुमार के नेतृत्व में स्काउट मास्टर राजकुमार प्रसाद गुप्ता राष्ट्रपति रोवर मयंक कुमार ज्वाला प्रकाश अर्चना कुमारी सौरभ कुमार ने भाग लिया शिविर का मुख्य मकसद भारत-बांग्लादेश के बीच मैत्री के संबंध को और मजबूत करना था दोनों देशों के स्काउट गाइड ने काफी संख्या में नए दोस्त बनाएं तथा इसे बनाए रखने के लिए संकल्प लिया शिविर का मुख्य थीम था इंडो बांग्लादेश फ्रेंडशिप नेवर इंड बांग्लादेश स्काउट गाइड द्वारा भारतीय स्काउट गाइड का स्वागत ने अद्वितीय मिसाल पेश किया भारतीय स्काउट और गाइड को किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं हुई रहने खाने घूमने कि सारी व्यवस्था बहुत अच्छी थी जिसे भुलाया नहीं जा सकता इस प्रकार यह कैंप एक अच्छी याद के साथ समाप्त हुई दोबारा फिर मिलने की आस के साथ सब उन्हें अपने अपने घरों की ओर रुख किया

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.