
शाहफैशल की रिपोर्ट:-
प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट की मासिक बैठक राष्ट्रीय मध्य विद्यालय में हुई.इस के बैठक में अनुमंडलीय कमेटी के गठन एवं सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया साथ ही विद्यालय शिक्षा समिति के खाते में संचित राशि लौटाने के संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से मार्गदर्शन की मांग करने का निर्णय लिया गया.इस बैठक को संबोधित करते हुए गोप गुट के प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार रत्ना ने सरकार से मांग की है कि नियोजित शिक्षकों को महीने के प्रथम सप्ताह में वेतन देने का सरकार प्रबंध करें,जिससे शिक्षकों को आर्थिक कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े.श्री रत्ना ने जिला शिक्षा पदाधिकारी औरंगाबाद का ध्यान दाऊदनगर बीआरसी कार्यालय द्वारा शिक्षकों के सेवा पुस्तिका संधारण में बरती जा रहे कोताही की ओर से आकृष्ट करते हुए मांग की है कि दाऊदनगर के प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया जाए कि जितना जल्द हो सके शिक्षकों के सेवा पुस्तिका का संधारण किया जाए जिससे कि शिक्षकों को सातवें वेतन आयोग के अनुशंसा का लाभ मिलना शुरू हो जाए.
गोप गुट प्रवक्ता गोपेंद्र कुमार सिन्हा गौतम ने बताया कि जल्द ही गोप गुट का एक शिष्टमंडल सेवा पुस्तिका संधारण मामले को लेकर प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से मुलाकात करेगी.इस बैठक में उदय कुमार प्रमोद कुमार परवेज अख्तर उग्रह नरायण सिंह अजय प्रजापत मिथिलेश कुमार जितेंद्र कुमार विंध्याचल चौधरी अंबुज कुमार राजीव कुमार इत्यादि शिक्षक मौजूद थे.