शुक्रवार की दोपहर पटना मेन केनाल नहर से पुलिस ने एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया है ।युवक की उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार बी.एड कॉलेज के करीब पचास मीटर की दूरी पर नहर में स्थित एक जामुन के पेड़ में से शव फंसा हुआ था। सूचना मिलने पर सब इंस्पेक्टर आशीष कुमार साह के नेतृत्व में पुलिस ने जाकर शव को निकलवाया और अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है। श्री शाह ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो सकी है। युवक की शव पूरी तरह क्षत-विक्षत हो चुकी है ।ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि शव 5 या 6 दिन का है।