परीक्षा में पास होना है तो पढ़ाई करनी होगी। बेहतर रिजल्ट के लिए शिक्षकों को भी पढ़ाना होगा-शिक्षा मंत्री

शुक्रवार को पटना से दाउदनगर होते हुए नोखा जाने के क्रम में बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा दाउदनगर के सिंचाई विभाग के निरीक्षण भवन में रुके। एक प्रेस वार्ता आयोजित कर उन्होंने कहा कि बिहार में इंटरमीडिएट की परीक्षा शांतिपूर्ण समाप्त हो चुकी है ।यह परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त वातावरण में हुई है ,जिसके लिए जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग के पदाधिकारी, अभिभावक एवं छात्र छात्राएं धन्यवाद के पात्र हैं ।अब मैट्रिक की परीक्षा शुरू होने वाली है और मैट्रिक की परीक्षा भी स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त होगी।कदाचार के मामले में बिहार बदनाम हो रहा था। मुख्यमंत्री ने सख्त कदम उठाया ,जिसके सकारात्मक परिणाम सामने दिख रहे हैं।बिहार को इसकी जरूरत महसूस की जा रही थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चाहते हैं कि बिहार में शिक्षा में परिवर्तन हो । उन्होंने कहा कि अब विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को समझना होगा कि परीक्षा में पास होना है तो पढ़ाई करनी होगी। बेहतर रिजल्ट के लिए शिक्षकों को भी पढ़ाना होगा ।यदि शिक्षक पढ़ाएंगे तो बेहतर परिणाम होगा। यदि शिक्षक नहीं पढ़ाएंगे तो रिजल्ट खराब होगा।उन्होंने एक सवाल के जवाब में स्वीकार करते हुए कहा कि शिक्षकों की कमी महसूस की जा रही है।19 हजार शिक्षकों की बहाली होनी है।न्यायायिक प्रक्रिया के कारण लंबित पड़ा हुआ है।न्यायालय का फैसला आने के बाद शिक्षकों का नियोजन होगा। उन्होंने कहा कि स्कूलों में लैब की भी कमी दिख रही है। लैब व फर्नीचर की व्यवस्था कराई जाएगी। लैब के लिए प्रधानाध्यापक,विज्ञान शिक्षक एवं विद्यालय से जुड़े एक अन्य व्यक्ति की तीन सदस्यीय कमेटी बनायी जाएगी, जो लैब के सामानों की खरीदारी करेगी। पत्रकारों ने शिक्षा मंत्री का ध्यान वैसे टीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की ओर दिलाया ,जिनका नियोजन टीईटी उत्तीर्ण करने के करीब छह सात वर्ष बाद भी नहीं हो पाया है जिस पर शिक्षा मंत्री ने ध्यान देने की बात कही।
इस प्रेस वार्ता में मौजूद ओबरा विधानसभा क्षेत्र से दो बार जदयू प्रत्याशी रहे जदयू के वरिष्ठ नेता प्रमोद सिंह चंद्रवंशी ने कहा कि सात निश्चय योजना से बिहार का सर्वांगीण विकास हो रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में गांव तक विकास की किरणें पहुंच रही है ।विकास योजनाओं एवं सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए जदयू नेता एवं कार्यकर्ता पूरी तरह कृतसंकल्पित है ।पूर्व विधायक अजय पासवान एवं जदयू नेता विश्वनाथ सिंह ने भी मुख्यमंत्री की कार्यो की सराहना की। इस मौके पर जदयू के जिला उपाध्यक्ष विनय उर्फ अभय चंद्रवंशी ,जदयू दलित महादलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विजय पासवान, युवा जदयू के जिला प्रवक्ता धर्मेंद्र गुप्ता ,युवा जदयू के प्रखंड अध्यक्ष राकेश मेहता, रालोसपा प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार , युवा रालोसपा के राष्ट्रीय महासचिव विकास कुमार, युवा जदयू जिला उपाध्यक्ष कुंदन कुमार उर्फ मुन्ना यादव, अजय कुमार आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.