
पुराना सहर के जोड़ा मंदिर के पास स्थित देवीमन्दिर के जीर्णोद्धार का वार्षिककोत्सव मनाया गया विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना की गई और प्रसाद वितरण किया गया काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुच कर प्रसाद ग्रहण किया आयोजको में शामिल श्रद्धालु विवेकानंन्द मिश्रा ने बताया वर्ष 2011 में आचार्य वागेश्वरी दत्त पाठक द्वारा देवी माँ के मंदिर के जिरदोनोधर के बाद प्राण प्रतिष्ठा करवाया गया था आज ही के दिन प्राणप्रतिष्ठा होने के उपलक्ष्य में देवी माँ का विशेष पूजा अर्चना किया गया पंडित गणेश पाठक ने बिधवत पूजा करवाया पूजन हवन के बाद प्रसाद वितरण किया गया श्री मिश्र ने ही पूजा किया इस मौके पर ब्रजेश पाठक, धर्मेंद्र पाठक, पीयूष कुमार, आयुष कुमार , गोपाल राम, रविरंजन स्वर्णकार, बिलश खत्री , मुकेश पाठक, गुड्डू पाठक,रामजी सोनी, मुनमुन प्रसाद, आदि काफ़ी संख्या में श्रध्लु उपस्थित थे