बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की इंटर वार्षिक परीक्षा-2018 आज से दाउदनगर अनुमंडल में 22केंद्रों पर शुरू हो चुकी है। छात्रों में परीक्षा को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। मंगलवार को शहरवासियों की परेशानी बयां करने के लिए काफी है। इनके बीच फंसे लोगों को दिन भर परेशानियों से दो चार होना पड़ा। सुबह से शहर के 22 केंद्रों पर इंटर की परीक्षा शुरू हुई। परीक्षा में सामिल के लिए सुबह से ही परीक्षार्थियों का जुटना शुरू हो गया था। जिससे शहर के उन सभी कॉलेजों और स्कूल के बाहर वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गईं, जहां पर परीक्षा हो रही थी। परीक्षा के कारण पूरा शहर दिन भर जाम की समस्या से जूझता रहा। प्रशासन ने परीक्षा केंद्रों पर पुलिस को तैनात किया था लेकिन जाम से निपटने का इंतजाम नाकाफी था। पैदल चलने को विवश हुए लोग जाम के कारण लोग पैदल चलने के लिए मजबूर रहे। परीक्षा देने आये छात्रों का कहना था कि जब पहले से ही पता चला था कि आज से परीक्षा है, तो प्रशासन को पहले से ही व्यापक इंतजाम करना चाहिए था। जिससे किसी को कोई दिक्कत न होने पावे। सबसे ज्यादा दिक्कत महिलाओं व बच्चों को हुई।