
” एक अप्रैल : Alcohol Freedom Day of Bihar ” शॉर्ट फ़िक्शन फ़िल्म बिहार में शराब बंदी के समर्थन में बनी फ़िल्म का प्रोमो संस्कार विद्या स्कूल में रिलीज़ किया गया।
स्कूल्स ग्रुप के सीईओ आनंदप्रकाश के बताया कि पूरी फिल्म यूट्यूब चैनल पर 9 फरवरी से उपलब्ध करा दिया जाएगा।
प्रोमो और पोस्टर जारी करते विद्या निकेतन ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स के सीएमडी श्री सुरेश कुमार गुप्ता ने कहा कि समाज के प्रत्येक सराहनीय कार्य पर फ़िल्म रूप देकर समाज के सामने प्रस्तुत करना चाहिये, कारण फ़िल्म सर्वसुलभ माध्यम है जन-जन को मैसेज देने के लिए।
फ़िल्म के लेखक एवं निर्देशक धर्मवीर भारती ने बताया कि इस फ़िल्म को की नेशनल और इंटर नेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में शामिल के लिए भेज गया है और मार्च माह में जिला मुख्यालय में होने वाले औरंगबाद फ़िल्मफेस्टिवल में भी शामिल किया जाएगा।
विद्यालय के एमओ डॉ मनोज कुमार ने बताया कि विद्यालय परिवार जल्द ही फ़िल्म प्रशिक्षण का कोर्स भी स्लेबस में शामिल करेगा।
फ़िल्म के बाल कलाकार विद्या निकेतन ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स के छात्र अंश पल्लव, अमन, नेहा, उमंग, ख़ुशी ने फ़िल्म के प्रोमो रिलीजिंग में खुशी जाहिर की और फ़िल्म में काम मिलने की खुशी में विद्यालय परिवार आभार जताया।
विद्यालय के सीटीओ ई. विद्या सागर ने बताया कि इस फ़िल्म को विद्या निकेतन ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स दाउदनगर और धर्मवीर फ़िल्म एंड टीवी प्रोडक्शनस् ” ने संयुक्त रूप से बनाया है। इस फ़िल्म मद दाउदनगर के स्थानीय कलाकार
स्थानीय कलाकार संजय तेजस्वी , बसंत कुमार मालाकार, मो.ख़लील माली, ग़ुलाम रहबर ने भी अभिनय किया है।
वार्ड पार्षद बसंत कुमार मालाकार ने बताया की स्थानीय कलाकारों को फ़िल्म में मौका देना सराहनीय प्रयास है।
फ़िल्म प्रोडक्शन टीम में एसोसिएट डायरेक्टर श्रीमती डॉली, कैमरामैन रणवीर कुमार, एडिटर आनंद प्रकाश, पप्पू कुमार, संकेत सिंह, डॉली, दीपा रानी, मधु रानी, संदीप सिंह, अंजन सिंह, अनूप सिन्हा, मुन्नी, मधु और गोविंदा राज है।
पूरी फ़िल्म 09 फरवरी दिन शुक्रवार को रात्री 09 बजे Youtub चैनल पर प्रसारण कर दिया जाएगा।
इस फ़िल्म का प्रोमो इस लिंक को क्लिक कर देख सकते हैं।