
इनकम टैक्स की टीम ने मंगलवार को दाउदनगर के आठ व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में पहुंचकर जांच की। इनकम टैक्स की टीम द्वारा दाउदनगर भखरुआं मोड़ से लेकर बाजार के कई व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में जांच की जानकारी जैसे ही आम लोगों को होती गई तो यह चर्चा का विषय बन गया। लोग आपस में चर्चा करते दिखे कि कहीं इनकम टैक्स की छापेमारी तो नहीं है ।लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे थे ,लेकिन जब अधिकारियों से बात की गई तो इनकम टैक्स अधिकारी ने इसे रुटीन जांच बताते हुए आयकर सर्वे बताया ।बताया जाता है कि मंगलवार की दोपहर बाद इनकम टैक्स की अलग-अलग टीम इन व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में पहुंच गई और आवश्यक जांच पड़ताल करने लगी।
हांलाकि इनकम टैक्स के पदाधिकारी इसे रूटीन बताते हुए आयकर सर्वे बता रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर के बाद दाउदनगर के आठ व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर पहुंच गयी और जांच शुरु कर दिया गया।सभी टीमें अलग अलग व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर जांच करने पहुंची थीं।टीम का नेतृत्व कर रहे औरंगाबाद के इनकम टैक्स अधिकारी मुकेश कुमार ने
इस जांच को आयकर सर्वे बताते हुए बताया कि यह रूटीन वर्क है। इसमें मुख्य रूप से बुक ऑफ एकाउंट की जांच कर रहे हैं।व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का आयकर सर्वे किया जा रहा है और जांच किया जा रहा है ।यह जांच देर रात तक चलने की संभावना है या दूसरे दिन भी चल सकती है। उन्होंने बताया कि दाउदनगर के गोविंद ट्रेडर्स ,मेहंदी साड़ी शो रूम, जय मां काली ट्रेडर्स ,प्रकाश वस्त्रालय ,मां दुर्गा इंटरप्राइजेज, सौरभ ऑटोमोबाइल का दो प्रतिष्ठान एवं मां मुंडेश्वरी इंटरप्राइजेज में इनकम टैक्स की टीम द्वारा आयकर सर्वे किया जा रहा है। यह भी देखा जा रहा है कि उनका खाता- बही मेंटेन है या नहीं। यदि किसी प्रकार की अनियमितता पाई जाती है तो नियमानुसार कार्रवाई किया जाएगा।